राजस्थान : अधिकारियों ने ट्रक से जब्त किया 50 लाख का पान मसाला, बिल्टी कोयंबटूर की और बिल नागालैंड का

By: Ankur Tue, 27 Oct 2020 11:13:42

राजस्थान : अधिकारियों ने ट्रक से जब्त किया 50 लाख का पान मसाला, बिल्टी कोयंबटूर की और बिल नागालैंड का

पुलिस द्वारा लगातार कारवाई कर मुस्तैदी के साथ जांच की जा रही हैं। इसी कारवाई के तहत बर पुलिस ने एक ट्रक से कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए का पान मसाला जब्त किया है। वाणिज्यक विभाग आबूरोड के अधिकारियों ने रविवार देर रात 1 बजे जांच की। इसके बाद ट्रक आबूरोड लेकर आए और यहां चालक से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि बिल्टी कोयंबटूर की और बिल नागालैंड का था। चालक ने बताया कि वह यह माल जोधपुर लेकर जा रहा था। अधिकारियों ने संदेह के आधार पर ट्रक जब्त कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आयुक्त किशनराम के निर्देश पर उपायुक्त वीके व्यास के सुपरविजन में सहायक आयुक्त महेंद्रसिंह की अगुवाई में विभागीय टीम ने रविवार देर रात करीब एक बजे बर में पुलिस चौकी के सामने जोधपुर मार्ग पर बिना वैद्य दस्तावेज के ले जाए जा रहे एक निजी कंपनी के पान मसाला के 400 कट्टों को पकड्रा गया है। इसकी कीमत 50 लाख रुपए मानी गई है। सहायक आयुक्त महेंद्रसिंह की अगुवाई में जेसीटीओ गोपाल कुमावत की टीम ने रविवार देर रात कार्रवाई के बाद कंटेनर व पान मसाला के कट्टों को आबूरोड कार्यालय में रखवाया है।

कंटेनर चालक के संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर दस्तावेजों की जांच में आया पकड़ में, माल जब्त कर आबूरोड लाए सहायक आयुक्त महेंद्रसिंह के अनुसार कंटेनर चालक अलवर निवासी रसीदखान से पूछताछ के दौरान उसने माल जोधपुर ले जाना बताया। इस पर उससे इसके परिवहन के संबंधित दस्तावेज मांगे ताे चालक ने जो बिल्टी टीम को बताई गई वह दिल्ली से कोयम्बटूर की बनी थी, जबकि बिल दिल्ली से नागालैंड का बना था। इस पर कंटेनर व माल जब्त कर आबूरोड लेकर आया गया है।

आबूरोड वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्रसिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर रविवार देर रात 1 बजे बर पुलिस चौकी के पास पान मसाले से भरा ट्रक पकड़ा था। इस मामले में संबंधित मालिक से दस्तावेज पेश करने काे कहा है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है। बिल्टी और बिल दोनों ही अलग जगह के थे और चालक जोधपुर ले जाने का कह रहा था।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : शहर में विभिन्न सड़क हादसों ने छीन ली 3 जिंदगियां, सदमे में सभी के परिवारजन

# राजस्थान : पिता के रिश्ते पर खड़े हुए सवाल, शहर में बेसहारा छोड़ गया अपनी चार बेटियां, सिर्फ बिस्कुट दे गया खाने को

# वैज्ञानिकों ने जताई चिंता, और घातक हो सकता है कोरोना वायरस, शरीर में प्रवेश करने का ढूंढा चोर रास्ता

# जरुरी जानकारी / अगर आपके फोन में है ये ऐप्स, तो तुरंत करे डिलीट, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

# उत्तरप्रदेश : 3 दिन बाद हुआ दंपती के खुदखुशी का खुलासा, एक ही फंदे से लटके मिले दोनों

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com